मधुबनी, दिसम्बर 18 -- मधेपुर,निज संवाददाता। मधेपुर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया। अबतक मधेपुर में बरामद प्रतिबंधित कफ सिरप की यह सबसे बड़ी खेप है। यह बरामदगी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुरसों गांव में एक मवेशी घर से मंगलवार देर शाम किया। मवेशी घर से 15 कार्टन में 1800 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद की गई। इस संबंध में पुलिस ने कुरसों गांव निवासी सचिदानंद सिंह के पुत्र सौरभ सिंह तथा मधेपुर हनुमान चौक निवासी अशोक पूर्वे के पुत्र सोनू पूर्वे के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार सौरभ सिंह मधेपुर थाना में दफादार के रूप में कार्यरत सचिदानंद सिंह के पुत्र हैं। बरामद कफ सिरप के प्रतिबंधित होने की पुष्टि ड्रग इंस्पेक्टर छह गोविंदर कुमार ने बुधवार को थाना पर जांच के दौरान किया। यह कार्रवाई ...