रामगढ़, फरवरी 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों की बैठक मंगलवार को भदानीनगर स्थित कुरसे पंचायत भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता उप प्रमुख बबीता पांडेय और संचालन प्रमुख के प्रतिनिधि सीताराम मुंडा ने किया। बैठक में पंचायत की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जल्द निर्गत नहीं होती है। यही नहीं डीएमएफटी मद से हो रहे विकास कार्यों में उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। इसमें उनकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। साथ ही शिलान्यास पट्ट में उनका नाम भी अंकित किया जाना चाहिए। आगे बैठक में मंगलवार और शुक्रवार को ब्लॉक डे पर सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी सुनश्चित किया जाना जरूरी है। पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि उन्हें जनता ने चुना है, इसलिए उन्हे...