रामगढ़, नवम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर स्थित कुरसे में सोमवार को 18वां सरना स्थापना दिवस विधि-विधान से समारोहपूर्वक मनाया गया। इसका शुभारंभ पाहन जगदीश, पाहन बंधन के साथ पहनाईन शांति और लक्ष्मी ने कुरसे अखरा पूजन से किया। आगे डाड़ी पूजन के बाद सरना स्थल में पूजा-अर्चना कर शांति प्रार्थना की गई। इसमें क्षेत्र के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। वहीं समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित राजी पड़हा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज मुंडा और रामगढ जिला के धर्मगुरु संदीप टोप्पो ने सरना धर्मावलंबियों को संबोधित करते हुए जल, जंगल और जमीन का महत्व समझाते हुए अपने अस्तित्व के लिए इसकी रक्षा करने की बात कही। इसमें विशिष्ट तौर पर राजी पड़हा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटेलाल करमाली, प्रदेश सलाहकार सुभाष उरांव, रामगढ़ जिला धर्म अगुवा सुलेंद्र उरांव, पतर...