हरदोई, नवम्बर 27 -- हरियावां। कुरसेली से सुमई को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बुरी तरह जर्जर हो चुकी है। जिससे हजारों ग्रामीणों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद आज तक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। सुमई गांव निवासी महेंद्र वर्मा बताते हैं कि दशकों पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था, उसके बाद आज तक कभी मरम्मत नहीं हुई। ग्रामीण अशोक, मुकेश, प्रभात, अंकुर, विजय पाल, आशुतोष और देवेश ने सड़क की बदहाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल सड़क निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन भी कर सकते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार गांवों के अंदर का मार्ग तो ठीक-ठाक है, लेकिन गांवों से बाहर की लगभग चार किल...