हरदोई, दिसम्बर 22 -- हरियावां। कुरसेली गांव में डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन एवं पानी संस्थान के तत्वावधान में तीन दिवसीय आर्द्रभूमि उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का उद्देश्य कुरसेली आर्द्रभूमि के संरक्षण, इसके पारिस्थितिक महत्व और इससे जुड़ी स्थानीय आजीविका को लेकर समुदाय में जागरूकता बढ़ाना रहा। डीसीएम श्रीराम फाउंडेशन, पानी संस्थान, गिव मी ट्री, डब्लू डब्लू एफ और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ सहित विभिन्न संस्थाओं की सक्रिय सहभागिता रही। इकाई प्रमुख प्रदीप त्यागी, मानव संसाधन प्रमुख आलोक मिश्रा, डीसीएम श्रीराम के सीएसआर प्रमुख जॉय मुखर्जी एवं पर्यावरणविद् डॉ. वेंकटेश दत्ता ने आर्द्रभूमि की जल संरक्षण, जैव विविधता और पर्यावरण में भूमिका पर अपने विचार रखे। गोडाखेड़ा गांव में पट्टाधारकों, मछुआरों और सिंघाड़ा किसानों के साथ आजीवि...