कटिहार, फरवरी 13 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गंगा कोसी संगम तट पर गंगा स्नान के दौरान रूपौली थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अरूण कुमार झा के पुत्र सुरज कुमार उर्फ गुड्डू (24) की डूबकर मौत हो गई। सूरज अपने पिता और छोटे भाई प्रीतम के साथ माघी पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर गंगा स्नान करने संगम तट पहुंचा था। जहां नहाने के दौरान दोनों भाई गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। दोनों युवक को डूबते देख घाट पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। गंगा स्नान कर रहे लोगों के द्वारा डूबते भाईयों को बचाने का प्रयास किया गया। जिसमें प्रीतम को सकुशल गंगा से बाहर निकाला गया। परंतु सूरज की डूबकर मौत हो गई। जिसे आनन फानन में पानी से निकाल कर पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ...