कटिहार, अक्टूबर 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि कुरसेला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बना पब्लिक शौचालय में वर्षो से ताला बंद है। दरवाजे पर जंग लग चुका है। शौचालय के आस-पास गंदगी का अंबार लगा है। इस ओर रेल प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। प्रतिदिन हजारों यात्री इस स्टेशन से सफर करते हैं लेकिन मूलभूत सुविधा के अभाव में उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय निवासी मुकेश कुमार, दिलीप रजक, प्रवीण कुमार ने बताया कि शौचालय बनने के बाद कुछ ही महीनों तक इसका इस्तेमाल हुआ, लेकिन लंबे समय से यह बंद है। रेल प्रशासन यात्री सुविधा का दावा करता है, लेकिन हकीकत कुछ और है। महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। स्टेशन पर मौजूद यात्री केशव कुमार, जितेन्द्र कुमार का कहना है कि जब रेल मंत्रालय 'स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छ स्टेशन की बाते...