कटिहार, जुलाई 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि तीसरी सोमवारी पर कटिहार जिले में शिवभक्ति का अद्भुत उत्साह देखने को मिला। हर हर महादेव के जयकारों से कांवरिया पथ गूंज उठा और पूरा क्षेत्र भगवा रंग में रंगा नजर आया। श्रद्धालुओं ने गंगा-कोसी संगम तट और मनिहारी घाट से पवित्र जल भरकर गोरखनाथ धाम समेत जिले भर के शिवालयों में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पूरे दिन कांवरियों की टोलियां भक्ति भाव से लबरेज, नंगे पांव, बोल बम के जयघोष के साथ अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ती रहीं। मानो पूरा परिक्षेत्र शिवमय हो गया हो। कुरसेला से एक दर्जन नाव बटेश्वरनाथ में किया जलाभिषेक तीसरी सोमवारी को लेकर कुरसेला से एक दर्जन नाव शिव भक्तों को लेकर बटेश्वरनाथ महादेव (कहलगांव) में पूजा अर्चना करने के लिए निकले थे। कटरिया से खुले नाव में बड़ी संख्या में शिव भक्त बटेश्वरनाथ म...