कटिहार, अक्टूबर 4 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा कोसी संगम पर गुरुवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। पांच किसानों से भरी (डेंगी) नाव तेज हवा और करंट में पलट गई। नदी में डूबे तीन किसान किसी तरह तैरकर बाहर निकले, जबकि दो किसान तेज धार में डूबकर लापता हो गए। जानकारी के मुताबिक दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया गांव से पांच किसान छोटी नाव पर सवार होकर नदी के उस पार दियारा क्षेत्र में कलाय और खेसारी छींटने गए थे। लौटने के दौरान बीच नदी में हादसा हो गया। घटना की सूचना पर गांव और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी आकाश कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन लोगों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया गया है। लापता दोनों किसानों की तलाश स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम की मदद से की जा रही है। घटना के बाद से खेरिया गांव सहित पूरे इल...