कटिहार, सितम्बर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह गश्ती के दौरान स्टेट हाईवे से कुरसेला बस्ती जाने वाली ग्रामीण सड़क पर एक व्यक्ति को सिर पर बोरा लेकर जाते देखा। शक होने पर जब उसे रोका गया तो बोरे की तलाशी में 60 लीटर अवैध देसी शराब बरामद हुआ। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। सालमारी पुलिस ने छह नशेड़ी को किया गिरफ्तार सालमारी। सालमारी पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान के तहत रविवार के रात में छह शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना अध्यक्ष कुमारी जुली ने बतायी की गिरफ्तार नशेड़ी को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर...