कटिहार, अप्रैल 23 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मेहरमियां टोला में पढ़ाई करने वाले बच्चों का भविष्य पगडंडी पर ठहरा हुआ है। स्कूल में अभी नामांकन का दौर चल रहा है। अबतक कुल 107 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया हैं। जो खेत की पगडंडी वाले रास्ते से होते हुए स्कूल आने-जाने को विवश हैं। स्कूली बच्चों ने बताया कि बारिश के दिनों में रास्ता जलमग्न हो जाता है, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत होती है। पानी में चलने के दौरान कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ता है। स्कूल के शिक्षक भी इसी रास्ते से होकर बच्चों को पढ़ाने जाते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि बच्चे खेतों के बीच पगडंडी से होकर स्कूल आते हैं और जब कभी खेत मालिक का कुछ नुकसान होता है, तो हमारे बच्चे को डांटे भी सुननी पड़ती है। शिक्षकों क...