कटिहार, मार्च 7 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि कटिहार बरौनी रेलखंड के तीनघरिया ढाला के समीप 38 साल पूर्व सांसद कोष से निर्मित प्रकाश स्तंभ उद्यान का अस्तित्व मिटता जा रहा है। इसका उचित देखभाल नहीं होने की वजह से यह बदहाली का शिकार हो गया है। उद्यान का चारदीवारी जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गया है और परिसर में जंगलें उग आई है। बताया गया कि 18 दिसंबर 2006 को मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर की अध्यक्षता में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एस के विज के द्वारा इस उद्यान का उद्घाटन किया गया था। तब इस उद्यान में परिक्षेत्र के लोग बैठे कर आनंद उठाते थे। लेकिन अब अधिकारियों की अनदेखी के कारण ‌यह उद्यान बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। इसके जीर्णोद्धार की दिशा में कोई सार्थक पहल होता नहीं दिख रहा है। पूर्व सांसद नरेश यादव ने बताया कि कई बार इसके जीर्णोद्धार के लिए रेल ...