कटिहार, जनवरी 5 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि बीच बाजार सरेशाम कटरिया निवासी सागर झा उर्फ मिट्ठू की हत्या को 72 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के तमाम दावों के बावजूद हत्याकांड की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। एक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी बांकी पांच आरोपियों का खुलेआम फरार रहना न केवल पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहा है, बल्कि मृतक के परिजनों की पीड़ा और आक्रोश को भी बढ़ा रहा है। घटना एक जनवरी की शाम उस वक्त हुई, जब बाजार में चहल-पहल थी। गुप्ता रेस्टोरेंट के पास बाइक सवार बदमाशों ने बेखौफ होकर केक लेने आए सागर झा पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाने और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा किया था। हालांकि, जमीनी हकीकत इन दावों से इतर नजर आ रही है। एक नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के ब...