कटिहार, अक्टूबर 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा-कोसी संगम पर दशमी के दिन नाव हादसे में लापता किसान का शव एक सप्ताह बाद बरामद हुआ। खेरिया निवासी संतलाल सहनी का शव बुधवार की शाम मधेली गुमटी टोला के समीप 12 नंबर ठोकर के पास नदी किनारे से मिला। जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम स्थानीय लोगों ने नदी किनारे एक शव को तैरते हुए देखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और परिजनों को दी गई। गुरुवार की सुबह परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान संतलाल सहनी के रूप में की। घटना की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुअनि सुनील कुमार ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया गांव से पांच किसान छोटी नाव पर सवार होकर दियारा क्षेत्र में कलाय और खेसा...