कटिहार, फरवरी 24 -- कुरसेला। थाना क्षेत्र के मिलकी गांव में एक युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतका रूपा कुमारी (22) मिलकी निवासी राजकिशोर मंडल की पुत्री थी। युवती की मौत पर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी। घटना की सूचना पर दारोगा सुनील कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसके पुत्री रूपा की मौत 22 फरवरी की शाम 6 बजे हो गया। मेरी पुत्री की मौत पर मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। वह कानूनी प्रक्रिया में पड़ना नहीं चाहते हैं। इसलिए वह शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिस समय युवती की मौत हुई उस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि युवती पुर्णिया के किसी निजी हॉस्पिटल में नर्स का काम करती थी। ज...