कटिहार, नवम्बर 21 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। बुधवार की रात पुलिस ने शराब पीने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि विभिन्न स्थानों से सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा इनका मेडिकल जांच करवाया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है। इसके बाद सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के तहत कोर्ट भेजा जा रहा है।थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध शराब सेवन और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान तेज किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि नशे एवं अवैध शराब संबंधी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र को सुरक्षित और नशामुक्त बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...