कटिहार, जुलाई 19 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। कटिहार बरौनी रेलखंड के देवीपुर ढाला के समीप शुक्रवार को एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में पड़ा मिला। शव की हालत देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। मृतका पिंकी देवी (30) पोठिया थाना क्षेत्र के दियारा चांदपुर निवासी सुमित मंडल की पत्नी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि 9:55 बजे सुबह अप ट्रैक से कटिहार-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन गुजरी थी, संभवतः इसी ट्रेन से कटकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई और शव दो टुकड़ों में बंट गया। वही लोगों में महिला के द्वारा ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या करने की भी चर्चा हो रही थी। ट्रैक मैन की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया। घटना के बाद से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। मृतका तीन बेटी और एक ब...