कटिहार, सितम्बर 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को पूरे प्रखंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा छह माह से ऊपर के बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजॉल खिलाई गई। जो बच्चे किसी कारणवश दवा से वंचित रह गए हैं, उन्हें 19 सितम्बर को मॉप-अप दिवस पर दवा दी जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड कार्यालय से की गई। अधिकारियों ने स्वयं दवा सेवन कर अभियान का शुभारंभ किया और लोगों को कृमि संक्रमण के खतरों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह संक्रमण बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, पेट दर्द, दस्त और पढ़ाई में कमजोरी जैसी समस्याएं पैदा करता है। आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं व आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर बच्चों को दवा दी। शिक्षकों ने वि...