किशनगंज, मई 6 -- फलका, एक संवाददाता बीते सोमवार की देर रात्रि कुरसेला थाना क्षेत्र के चाँदपुर-टिकपट्टी सड़क में चाँदपुर दियरा समीप सड़क पर मक्का सुखाने के कारण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत होने की सूचना के बाद मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया।इस दौरान परिवहन पदाधिकारी ने कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे-77 पर भ्रमण कर मक्का सूखा रहे किसानों को माइकिंग कर मक्का हटवाया और किसानों को सड़क पर मक्का नहीं सुखाने की शक्त हिदायत भी दिया।उन्होंने ने क्षेत्र के किसानों से सड़क पर मक्का ना सुखाने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई किसान सड़क पर मक्का सुखाते हुए पकड़े गए तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान जगह-जगह सड़क के किनारे खड़े वाहन को हटवाया बल्कि कई जगह ओवर लोड ...