कटिहार, फरवरी 18 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि कुरसेला में एनएच और एसएच किनारे अतिक्रमण का दायरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। यह एक बड़ी समस्या बनती जा रही है, जिसके कारण एनएच पर रोज जाम लग रहा है। यह समस्या न केवल यातायात को बाधित कर रही है, बल्कि यह लोगों के दैनिक जीवन को भी प्रभावित कर रही है। अतिक्रमणकारी दोनों सड़क के किनारे लगातार अतिक्रमण कर अपनी दुकानें सजा रखी है। चाय नाश्ता की दुकान के आगे कुर्सी लगाकर सड़क पर यातायात व्यवस्था बाधित किया जा रहा है। सड़क किनारे अतिक्रमण की वजह से ऑटो, टोटो और यात्री बसें के चालक सड़क पर ही वाहनें खड़ी कर देते हैं। जिसके कारण लगने वाले जाम के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो जाती है, जिससे उनके काम और व्यवसाय पर भी असर पड़ता है। इसके अलावा जाम के कारण वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो जाती है,...