कटिहार, नवम्बर 18 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर पंचायत के एजी बाजार निवासी शंभू जायसवाल के बंद घर को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ भीतर घुसे और गोदरेज में रखे तीन लाख के सोना चांदी के गहने एवं करीब पचास हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। मामले को लेकर शंभू जायसवाल की पत्नी मंजू देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया है कि 14 नवंबर को परिवार के सभी लोग अपने पैतृक गांव पुर्णिया जिला के नंदगोला गए थे। 16 नवंबर की शाम घर लौटने पर दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो गोदरेज अलमारी खाली थी और सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की पुष्टि होते ही उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आसपास ...