कटिहार, जनवरी 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गंगा पार गोबराही दियारा में भैंस द्वारा फसल चराने की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर शुक्रवार को थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से भैंसों द्वारा खेतों में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिसको लेकर उन्होंने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आलोक में पुलिस टीम नाव के माध्यम से गंगा नदी पार कर गोबराही दियारा पहुंची और मौके पर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली तथा फसल क्षति की जांच की। दारोगा सुनील कुमार बैठा ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद पशुपालकों को हिरासत दिया गया है, इसके बाद भी शिकायत मिली तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...