कटिहार, दिसम्बर 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर नशे की हालत में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी लोग शराब के नशे में पाए गए, जिनकी चिकित्सीय जांच भी कराई गई। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...