कटिहार, सितम्बर 11 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। पीएचसी में बुधवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र योजना की तीसरी वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लेकर टीबी मरीजों को सहयोग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल ने दो टीबी मरीजों को गोद लिया। वहीं तीसरे मरीज को अस्पताल प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, चौथे को बीसीएम अभय कुमार और पांचवें मरीज को बीएम एंड ई सुनील शाह ने गोद लिया। इसके अलावा अस्पताल कर्मियों द्वारा निजी कोष से कुल पाँच मरीजों को फूड बास्केट उपलब्ध कराया गया, जिसमें पौष्टिक आहार की सामग्री शामिल थी। इस मौके पर डॉ. अमरलाल ने कहा कि टीबी मरीजों के उपचार में पोषण की अहम भूमिका होती है। सही आहार और नियमित देखभाल से इस रोग को हराया जा सकता है। उन्होंने...