कटिहार, अक्टूबर 14 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि सोमवार की दोपहर एनएच 31 के देवीपुर गिट्टी प्लांट के समीप एक अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अचानक सांप को देखते ही आसपास के लोग भयभीत हो गए और मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूझबूझ से अजगर को किसी तरह प्लास्टिक के डब्बे में सुरक्षित कैद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो बनाने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है ताकि अजगर को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके। बताया जाता है कि यह अजगर खेतों की ओर से रेंगता हुआ गिट्टी प्लांट के पास पहुंच गया था। फिलहाल अजगर पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...