कटिहार, जुलाई 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि बीते 3 जुलाई को मजदिया रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में एक नवजात शिशु की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया। डॉ. अमरलाल ने बताया कि परिजनों द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया था। जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को दंडाधिकारी सीओ अनुपम कुमारी और पुलिस बल के साथ क्लीनिक पर छापेमारी की गई, जहां क्लीनिक में ताला लटका हुआ मिला। इसके बाद क्लीनिक को विधिवत सील करते हुए संचालक को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें दो दिनों के अंदर सभी वैध कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। घटना के बाद से क्लीनिक बंद कर संचालक फरार है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई ने अवैध रू...