कटिहार, दिसम्बर 24 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नवगछिया ग्रिड सब स्टेशन में मंगलवार को किए गए मेंटेनेंस कार्य के कारण कुरसेला क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब पांच घंटे से अधिक बाधित रही। इस दौरान कुरसेला पावर सब स्टेशन से संचालित सभी फीडरों की बिजली बंद रही, जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रिड में तकनीकी मेंटेनेंस कार्य आवश्यक होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप रही। बिजली नहीं रहने से घरेलू कार्यों के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित रही। कई उपभोक्ताओं को पानी आपूर्ति और मोबाइल चार्जिंग जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ा। विद्युत विभाग ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य के बाद ग्रिड को सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए बिजली आपूर्ति बहाल की गई। विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताते हुए क...