कटिहार, जुलाई 16 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के आम नागरिकों ने नगर पंचायत कुरसेला में शामिल किए गए मौजा के खेसरा सीमांकन की मांग उठाई है। खसरा सीमांकन नहीं होने से नगर पंचायत क्षेत्र से बाहर की जमीन की रजिस्ट्री में आम नागरिकों को स्टॉम्प शुल्क में अधिक राशि का भुगतान करना पड़ रहा है। बताते चलें कि वर्ष 2021 में 14 जून को प्रखंड के पश्चिमी मुरादपुर पंचायत को नगर पंचायत घोषित किया गया था। जिसमें मुरादपुर के अलावे अन्य मौजा को शामिल किया गया, लेकिन इन मौजा के खेसरा सीमांकन एवं स्पष्ट सूची अब तक नगर पंचायत को उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके चलते रजिस्ट्री के समय जमीन के विवरण को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहती है, खासकर जो जमीन नगर पंचायत सीमा के बाहर आती है वह कागजों में नगर पंचायत अंतर्गत दर्शाई जाती है। इसको लेकर मंगलवार को तीनघरिया निवासी...