कटिहार, अक्टूबर 8 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के तीनघरिया गांव में कोसी नदी में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान तीनघरिया निवासी पुट्टू मंडल के पुत्र नवनीत कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे कई बच्चे गांव के समीप नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान नवनीत गहरे पानी में चले गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद उसे बाहर निकाला और तत्काल पीएचसी कुरसेला ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान पीएचसी में लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पीएचसी पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। नवनीत की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल...