कटिहार, नवम्बर 18 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटना से हड़कंप मच गया है। महज दो दिनों के भीतर अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग जगहों से बाइक उड़ा ली, जिसके बाद पीड़ितों ने थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पहले मामले में नगर पंचायत के कुरसेला बस्ती वार्ड 1 निवासी प्रवीण कुमार ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि रविवार को पावर हाउस के समीप एक निजी स्कूल के पास से चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली। इसी दिन बाजार से एक और बाइक चोरी होने की जानकारी मिली है। दूसरे मामले में बसुहार मजदिया के मसुदन कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 8 बजे कुरसेला चौक से उनकी बाइक को अज्ञात चोर उठा ले गए। लगातार हो रही बाइक चोरी से लोगों में दहशत है। पीड़ितों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर बाइक बरामद करने और चोरों की गिरफ्...