कटिहार, नवम्बर 13 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि बुधवार की शाम एनएच-31पर गिट्टी प्लांट के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें चालक खलासी बाल-बाल बच गए। हादसे में असम से बांस लादकर महाराष्ट्र जा रहा ट्रक पलट गया, जिससे सड़क पर कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हो गया। घटना के बाद दूसरा ट्रक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गश्त कर रही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। बांस लदे ट्रक के चालक अमोल मोरी ने बताया कि विपरीत दिशा से आए ट्रक ने अचानक चकमा दिया, जिससे उनका वाहन पलट गया। दूसरा ट्रक पिपरिया, मध्य प्रदेश से चावल लादकर सिलीगुड़ी जा रहा था। पुलिस ने मजदूरों की मदद से सड़क पर बिखरे बांस को हटाकर आवागमन बहाल कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...