कटिहार, जुलाई 16 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि मंगलवार की शाम तीनघरिया घाट के समीप बीच गंगा नदी में तेज हवा के कारण नाव डगमगाने से उसपर सवार दो लोग गंगा नदी में गिर गए। हालांकि दोनों सुरक्षित बच गए। नाव पर करीब तीन दर्जन से अधिक लोग गंगा पार से दाह-संस्कार के बाद तीनघरिया घाट लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पप्पू महतो अपने रिश्तेदारों के साथ नाव से गोबराही दियारा गंगा पार नानी के दाह-संस्कार में गया था। करीब तीन दर्जन लोग नाव पर सवार थे। वापस लौटते समय बीच गंगा में तेज हवा चलने लगी, जिससे नाव असंतुलित होकर डगमगाने लगी। इसी दौरान नाविक पप्पू महतो सहित दो लोग नदी में गिर पड़े। इनमें से एक व्यक्ति किसी तरह तैर कर किनारे पहुंच गया, लेकिन पप्पू महतो गंगा में डूबकर लापता हो गया। घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी आकाश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे...