कटिहार, अगस्त 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नदियों का बढ़ता जलस्तर अब प्रखंड के कई गांवों के लिए आफत बनता जा रहा है। बाघमारा, पंचखुंटी, पत्थर टोला, मलिनियां, मिर्जापुर, खेरिया, तीनघरिया जैसे इलाके पूरी तरह बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। मजदिया ढाला के समीप रेलवे लाइन के किनारे बसे मलिनियां मिर्जापुर के दर्जनों घर के आंगन तक बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिसके कारण लोगों की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही है। लोगों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और बीमार लोग किसी तरह नाव से सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा चलाई जा रही नावों की संख्या कम है, जिससे परेशानी और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों के लिए चारा नहीं है, जिससे पशुधन को बचाना मुश्किल हो रहा है। इधर पत्थर टो...