कटिहार, सितम्बर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच-31 कबीर मठ के पास पिछले शनिवार को ठनका गिरने से हुई तीन लोगों की मौत मामले में मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से अनुग्रह राशि प्रदान कर दी गई है। सीओ सुश्री अनुपम ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक धीरनारायण मंडल, गोपी मंडल और अखिलेश मंडल के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। गौरतलब है कि यह हादसा उस समय हुआ था, जब सभी मृतक मवेशी चरा रहे थे और अचानक बारिश के बीच ठनका गिरने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस सहायता राशि के मिलने से शोकाकुल परिवारों को कुछ हद तक राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...