कटिहार, जुलाई 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि कटिहार-बरौनी रेलखंड पर बुधवार की शाम कुरसेला रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास ट्रेन से कटकर एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका तीनघरिया निवासी गोपाल चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री संगम कुमारी बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना शाम के करीब हुई जब संगम कुमारी अज्ञात कारणों से रेलवे ट्रैक के समीप पहुंच गई और उसी दौरान एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। भावुक माहौल में परिजनों ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया का इंतजार किए किशोरी के शव को उठा कर अपने घर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी दिव्यांग और मंदबुद्धि की थी। घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...