कटिहार, नवम्बर 3 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि नगर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक से लगने वाले जाम की समस्या ने आम लोगों का दैनिक जीवन मुश्किल बना दिया है। मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में रोजाना घंटों तक लगने वाला जाम स्थानीय नागरिकों, राहगीरों और वाहनों के चालकों के लिए बड़ी समस्या बनकर रह गया है। सुबह स्कूल बसों और दफ्तर जाने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है, जबकि शाम को यह स्थिति और भी विकराल हो जाती है। जाम का मुख्य कारण नगर की सड़कों पर यात्री वाहनों का ठहराव, अवैध पार्किंग और सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण बताया जा रहा है। बस पड़ाव नहीं रहने की वजह से बसें, ऑटो, टोटो जहां-तहां सड़क पर खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। कई बार लोगों ने प्रशासन को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्र...