कटिहार, अप्रैल 28 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने एनएच 31 पर गिट्टी प्लांट के पास से टोटो सवार दो तस्कर को 4.4 लीटर कोडिंनयुक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कफ सिरप बरामद होने के बाद टोटो को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया। गिरफ्तार तस्कर दोनों समेली, चकला मौलानगर का रहने वाला है। प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष सुनिता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 31 के देवीपुर गिट्टी प्लांट के निकट टोटो से कोडिनयुक्त कफ सिरप ले जाते दो तस्कर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय में प्रस्तुत कराया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...