कटिहार, अगस्त 6 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर मंगलवार की शाम कबीर मठ के समीप ऑटो और टोटो की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, अररिया जिला की रहने वाली परमिता देवी (31) भागलपुर से गंगा स्नान कर ऑटो से लौट रही थी। इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही टोटो की ऑटो से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक के बगल में बैठी परमिता देवी को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, उसकी स्थिति गंभीर को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...