कटिहार, दिसम्बर 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रंजन कुमार सिंह ने कुरसेला थाना पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में संधारित सभी आवश्यक पंजी एवं अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए समयबद्ध निष्पादन, नियमित गश्ती, विधि-व्यवस्था संधारण तथा आम लोगों की शिकायतों के त्वरित निष्पादन पर विशेष जोर दिया। एसडीपीओ ने थाना कर्मियों को ड्यूटी में अनुशासन बनाए रखने, अभिलेखों को अद्यतन रखने और जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने साफ-सफाई, अभिलेख संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण से थाना कर्मियों में कार्य के प्रति सतर्कता देखी गई।

हिंदी हिन्दु...