कटिहार, नवम्बर 16 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच 31 पर रामपुर यादव टोली के पास शनिवार को तीन ट्रकों की आपसी टक्कर होने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया, जबकि दूसरे दो ट्रकों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसा नवगछिया की ओर से आ रही तीन ट्रकों के आपस में अनियंत्रित होकर टकराने से हुआ। सड़क पर अचानक ब्रेक लगने के कारण पीछे से आ रहे ट्रक भी भिड़ गए। स्थानीय लोगों की मानें तो टक्कर के बाद जोरदार आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोग मौके पर दौड़े। सौभाग्य से इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। चालक और खलासी हल्की चोटों के साथ सुरक्षित निकल आए। घटना के बाद कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...