कटिहार, अगस्त 27 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे एनएच 31 पर बड़ा हादसा होने से टल गया। पटना से सिलीगुड़ी जा रही स्लीपर एसी बस घैरू घाट मक्का गोदाम के पास सड़क पर भैंसों के झुंड को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे दाहिनी ओर पेड़ से जा टकराई। बस के पेड़ से टकराते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री गहरी नींद में थे, जबकि कई जागे हुए लोग अचानक हुई इस घटना से दहशत में आ गए। टक्कर लगने से बस के अंदर चीख-पुकार मच गई और कई यात्री चोटिल भी हो गए। हालांकि कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद सभी यात्री दूसरी बसों में बैठकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। गनीमत रही कि बस...