कटिहार, सितम्बर 14 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि शनिवार की दोपहर बाद कुरसेला बाजार स्थित एनएच-31 पर भीषण जाम लग गया। जाम की स्थिति ऐसी रही कि ट्रक, बस, छोटे चारपहिया वाहन, ऑटो और बाइक तक घंटों तक सड़क पर रेंगते रहे। दोपहर से शुरू हुआ जाम देर शाम तक खत्म नहीं हो पाया। इस दौरान मरीजों और आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते चलें कि चौक-चौराहे पर अव्यवस्थित ढंग से वाहनों की पार्किंग और सड़क किनारे दुकानदारों के अतिक्रमण की वजह से यह स्थिति बनी। कई जगह से एक साथ ट्रक और बसें बाजार में घुस आईं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति और बिगड़ गई। ट्रकों की लंबी कतारें बाजार से लेकर पुल तक और दूसरी ओर समेली की दिशा तक फैल गईं। इस दौरान यात्री बसों में सफर कर रहे सैकड़ों लोग घंटों तक गर्मी और उमस में बेहाल रहे। महिलाएं और छोटे बच्चे जाम में फं...