कटिहार, दिसम्बर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि सोमवार को ई किसान भवन में प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड के खाद बीज विक्रेताओं ने भाग लिया। बैठक में उर्वरक उपलब्धता, वितरण व्यवस्था एवं किसानों को समय पर खाद सुनिश्चित कराने से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कृषि पदाधिकारी पिन्टू कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में उर्वरक की मांग एवं आपूर्ति की समीक्षा की गई है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में उपस्थित लोगों ने उर्वरक वितरण व्यवस्था को और पारदर्शी एवं सुचारु बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...