कटिहार, फरवरी 26 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के शेरमारी गांव में ग्रामीण सड़क पर मंगलवार को अनियंत्रित बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा शेरमारी निवासी घायल आलोक मंडल (31) को इलाज के लिए पीएचसी कुरसेला लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार किया। युवक के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि आलोक अपने खेत से यूरिया छींट कर बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्रामीण सड़क पर प्राथमिक विद्यालय शेरमारी के निकट बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। गिरने के दौरान पत्थर से उसे गंभीर चोट आई है। परिजनों द्वारा घायल युवक को फौरन कटिहार ले जाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...