कटिहार, अगस्त 1 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। कभी कोसी पुल के मेंटेनेंस तो कभी 33 केवी लाइन मरम्मत के नाम पर घंटों बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है। गुरुवार को भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रही। कोसी पुल मेंटेनेंस कार्य का हवाला देते हुए पावर सप्लाई ठप्प रखी गई। जिससे आम उपभोक्ता ही नहीं, व्यापारी, छात्र और मरीज तक परेशान रहे। उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया। घरों में पंखे और कूलर ठप रहे, वहीं पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सूचना के बिना घंटों बिजली काट दी जाती है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। उन्होंने विभाग से...