कटिहार, अक्टूबर 4 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुरसेला बस्ती में छापेमारी कर एक युवक को देसी कट्टा के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान सूरज कुमार नगर पंचायत कुरसेला बस्ती निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...