भागलपुर, मई 26 -- कुरसेला पुल की मरम्मत के कारण सेतु पर शनिवार की देर रात जाम लगने के बाद नवगछिया के एनएच 31 पर जहां रविवार को दिनभर भीषण जाम लगा रहा। वहीं ढोलबज्जा कदवा में भी जाम लगा था। कुरसेला सेतु पर रात में जाम लगने के बाद सुबह से ही रंगरा में एनएच 31 पर लगने वाला जाम धीरे-धीरे बढ़कर नवगछिया जीरोमाइल तक पहुंच गया। सड़क पर जाम की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई कि एनएच 31 पर वाहनों की तीन-तीन लाइन लग गई। लोगों को तीन से चार घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा। सोमवार को होने वाली मधुश्रावणी व्रत की खरीदारी करने के लिए बाजार जाने वाली महिलाओं को रंगरा से नवगछिया आने में पंद्रह मिनट के बजाय एक से दो घंटे लग रहे थे। जाम में एक एंबुलेंस भी फंसी रही। जिसपर प्रसव पीड़ित महिला मरीज थी। मकंदपुर चौक पर भीषण जाम लगने के कारण चारों ओर से आने वाले लोगों को ...