कटिहार, नवम्बर 29 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गंगा पार गोबराही दियारा में देसी शराब बनाने का अवैध धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है। दियारा इलाके में दर्जनों स्थानों पर शराब बनाने की भट्ठियां धड़ल्ले से चल रही है, लेकिन रोक-थाम के नाम पर किसी तरह की कार्रवाई नजर नहीं आती। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां से बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण कर तस्करों द्वारा बाहर भेजा जाता है। कठिन भू-भाग और पुलिस की कम आवाजाही के कारण दियारा क्षेत्र शराब माफियाओं के लिए सेफजोन बना हुआ है। ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, गुलाबी देवी, सुगिया देवी, शिवनंदन महतो, किरण देवी और हरखू महतो ने बताया कि गोबराही के घाट टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास ही शराब की भट्टी चल रही है। इससे स्कूल के बच्चों और महिलाओं को परेशानी हो रही है। शराब पीकर लोग गाली-गलौज क...