कटिहार, नवम्बर 10 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को कुरसेला थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च और घुड़सवार गश्ती निकाली गई। इस दौरान पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। सदर एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल शामिल रहे। जवानों ने नदी किनारे बसे इलाकों में भी पैदल और घोड़े पर सवार होकर गश्त की। एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदाताओं से कहा कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्...