कटिहार, मई 4 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के गंगा पार बटेशपुर दियारा में किसान की गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी कारेलाल यादव को पुलिस के द्वारा 45 दिन बाद शनिवार की शाम पटना में इलाज कराते गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आई है। हालांकि गिरफ्तारी की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। सूत्रों की मानें तो आरोपी की हालत नाज़ुक होने पर शुक्रवार को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए उसे पटना ले जाया गया। जहां इलाज कराने की सूचना गुप्तचरों के द्वारा पुलिस को मिल गई। सूचना मिलते ही पुलिस शनिवार को पटना पहुंच कर अस्पताल में इलाज कराते कारे लाल यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभिरक्षा में उसके इलाज कराने की जानकारी सामने आई है। एक से दो दिनों में पुलिस उसे कुरसेला लेकर आ सकती है। प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष सुनिता कुमारी ने बताया कि ऐसी...